सर्व ब्रह्मण समाज पहुंचा एसडीओपी कार्यालय सचिन शर्मा कांड की निष्पक्ष जांच की रखी मांग
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ दो दिन पूर्व दो जिलों की सीमा पर पर पिपरिया व सांडिया निवासी दो लोगो के साथ हुई भयाभय मारपीट एवं थाने में शिकायत को लेकर आज सर्व ब्राह्मण समाज पिपरिया एसडीओपी कार्यालय पहुंचा जहां पूरे घटनाक्रम को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग रखी गई ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय बाघमारे ने बताया की सर्व ब्रह्मण समाज द्वारा आज एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे सचिन शर्मा एवं महेश पटेल के साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट एवं बरेली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है मामले में सीमांकन की बात भी सामने आ रही है हमारे द्वारा जिला अधिकारी को सूचित कर दिया गया है एवं पिपरिया एसडीएम नितिन टाले से बात कर इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई जायेगी ।