मांडवी जंप सदस्य ने पीएम सडक निर्माण कार्य में धांधली बरतनें के आरोप लगाये तकनीकी अमला भी सवालों के घेरे में 

रिपोर्टर, निखिल सोनी

आठनेर।‌। मांडवी से सावंगी मूसाखेडी जोड़ तक बनने वाली पीएम सड़क निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार की लापरवाही उजागर की है। जंप सदस्य गुलाबचंद सोलंकी ने पंचनामा कार्यवाही की है।। जानकारी देकर गुलाब सोलंकी ने बताया है कि संबंधित ठेकेदार गुणवत्ता से कार्य नहीं कर रहे हैं गांव के पास स्थित सीसी सड़क मार्ग में रेत उपयोग की जा रही है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है।।

 

सीमेंट कांक्रीट वाल बनाने में लापरवाही बरती

 

मूसाखेडी जोड़ तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप जंप सदस्य ने लगाया हैं। गुलाबचंद सोलंकी ने बताया है कि रामकिशोर हरोडे के खेत के पास बधाई जा रही सीमेंट कांक्रीट कार्य में नदी की रेत का इस्तेमाल सीसी कार्य में हो रहा है। विभाग लापरवाही बरत रहा है।

 

 

ग्रामीण करेंगे विधायक से शिकायत

 

मांडवी सावंगी मूसाखेडी जोड़ तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग में तकनीकी मापदंड से कार्य नहीं किया जा रहा है।। जंप सदस्य गुलाबचंद सोलंकी देवेन्द्र अमरुते सहित दर्जनों ग्रामीणजन इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक हेमंत खंडेलवाल को इस मामले की शिकायत करेंगे । जंप सदस्य का आरोप है कि तकनीकी विभाग के एस सी बनावल को इसकी शिकायत भी की है। संबंधित तकनीक अमले के उपयंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया है।‌ इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संबंधित कार्य एजेंसी ठेकेदार लगातार कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं।। कार्य की गुणवत्ता पर मांडवी जंप सदस्य के साथ सभी ग्रामीणो ने आरोप लगाया है। तकनीकी अमले के उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी कार्यों की मानिटरिंग भी नहीं करते हैं।। पंचनामा कार्यवाही में शामिल गुलाबचंद सोलंकी राजु झपाटे सुशील मगर देवेन्द्र अमरुते दिनेश झाड़े राजू हरोडे नत्थू हरोडे बब्लू जैन लल्लू प्रसाद बनखेडे ने जिला कलेक्टर से इस मामले में जांच करने मांग की है।।

 

इनका कहना है

पीएम सड़क निर्माण कार्य में मापदंड का पालन करना आवश्यक है।जंप सदस्य की शिकायत पर जांच करेंगे।

 

एस सी बनावल एसडीओ प्रधानमंत्री सड़क विभाग

 

इनका कहना है।

 

ठेकेदार पीएम सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरत रहा है। विभाग के तकनीकी अमले के अधिकारी इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।।

गुलाबचंद सोलंकी जंप सदस्य मांडवी

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129