सुषमा महिला ज़न कल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण ,महिला एवं बालिका सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य के लिए बेतुल बाजार शासकीय कृषि विद्यालय एवम शासकीय कन्या शाला बेतुल बाजार जिला बैतूल में प्रशिक्षण दिया गया।
सुषमा महिला ज़न कल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण ,महिला एवं बालिका सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य के लिए बेतुल बाजार शासकीय कृषि विद्यालय एवम शासकीय कन्या शाला बेतुल बाजार जिला बैतूल में प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में बैतूल से श्रीमती मोनिका patle ji(SI) बैतूलबाजार थाना में पदस्थ है उन्होंने सभी छात्र व छात्राओ एवं स्कूल की सबी शिक्षक को आत्म सुरक्षा सुरक्षा के प्रति समझाया ताकि कोई भी आपराधिक घटनाओं को बढावा देने के पहले उसको सही समय रहते घटनाओं को रोका जा सके एवं गुड टच और बेड टच के प्रति भी जागरूक किया। अध्यक्षा आराधना मालवी के समाती के सयुक्त सचिव डॉ,प्रबल वर्मा द्वारा महिला व छात्रा घर में कैसे सुरक्षित रहे व अपनी स्वयं की किस तरह से रक्षा करे इसकी जानकारी दी। महिला को सशक्त बनाने के लिये जागरूक किया गया एवं मंच संचालन किया गया ।इस प्रशिक्षण में अद्यापिक श्रीमती जी वाडेकर , कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य प के मानकर व शिक्षक स के वर्मा जी, सीमा जी कांस्टेबल, , shubham Patil, उपस्थित थे।