
प्रधानमंत्री मात्रृत्व वंदन योजना के अंतर्गत रैली का आयोजन
प्रधानमंत्री मात्रृत्व वंदन योजना योजना अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर 2019 मध्य *मात्रृत्व वंदन सप्ताह* का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्यता में हितग्राहियों को जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग पिपरिया के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया।
प्रधानमंत्री मात्रृत्व वंदन योजना की शुरुआत 1जनवरी 2017 से मध्य प्रदेश के समस्त जिलो मे लागू की गई है। प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलाएं एवं शिशुवती माताएं योजना की लाभार्थी होगी।
प्रधानमंत्री मात्रृत्व वंदन योजना का उद्देश्य –
1. गर्भवती माताओं को पर्याप्त पोषण एवं आराम की आवश्यकता।
2.निममित प्रसव पूर्व जांच।
3.संस्थागत प्रसव।
4.शिशुओ को टीकाकरण
*पात्रता की शर्ते एवं देय राशि*
1.प्रथम किस्त – गर्भावस्था का शीघ्र पंजीयन – 1000
2.व्दितीय किस्त- गर्भावस्था के 06 माह के अंदर कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जॉच होने पर – 2000
3.तृतीय किस्त – बच्चे के जन्म का पंजीयन होना।
– बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर – – 2000
संस्थागत प्रसव कराने पर पात्र हितग्राहियों को जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 1000 राशि पृथक से स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलेगी।
रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला एवं बाल विकास विभाग पिपरिया की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्रा लेखा श्रीवास्तव, समन्वयक संदीप दुबे, सुपरवाइजर श्रीमती मंजुला जैन, चंद्रकल वोरसे, रितु मेहरा, मीना श्रीवास्तव, सरिता रधुवंशी उपस्थित रहे