पुलिस को मिली सफलता विगत दिनों रेल्वे कालोनी स्तिथ मकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा – आरोपी निकले कामवाली बाई व उसका बेटा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – लगातार शहर में बढ़ती चोरियों के बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है चोरो की धड़पकड़ कर पुलिस चोरी की घटनाओ का खुलासा किया जा रहा है ।
पिछले कुछ दिनों स्टेशन रोड थाने के अंतर अन्तर्गत रेल्वे कालोनी से चोरी करने की वारदात को अंजाम देने चोर पुलिस की गिरफ्त में है । चोरी करने वाले संदेहियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, उप पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह होशंगाबाद एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवेंदु जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राजकुमार धाकड़ , ललित सिंह ठाकुर, संजय शेरके, महिला आरक्षक निधि, अरुणा को चोरो की तलाश हेतु नियुक्त किया गया जो दिनांक 13/07/2021 को थाना स्टेशन रोड पिपरिया के अपराध क्रमांक 206/2021 धारा 457, 380 भादवि में संदेही संजय कहार एवं विमला कहार को अभिरक्षा में लिया गया एवं सख्ती से पूछताछ की गई आरोपी ने बताया कि रेल्वे कालोनी पिपरिया में पिछले सात आठ महीनों से झाडू पोंछा का काम करती थी बहुत अधिक कर्ज होने से अपने लड़के संजय को घर की दो चाबियाँ देकर रात में रेल्वे कालोनी भेजा जहां से घर के पिछले दरवाजे से घुसकर अलमारी में रखे जेवरों का बेग लाकर अपनी माँ विमला बाई कहार को लाकर दिया आरोपी विमला बाई कहार ने बेंग को अपने किराये के घर के बाजू के खाली प्लाट में रेत में गाड़ दिया था जो आरोपियों द्वारा बताए अनुसार आरोपियों से चोरी गया मशरुका एक काले मोतियों के सोने का मंगल सूत्र, 3 जोड़ी चांदी की बिछिया, 1 जोड़ी कान की झूमकी सोने की, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल कुल कीमती 60,000 रुपए की बरामदगी की गई है ।