आखिर दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा अपना घर बनाने के चक्कर में दूसरे के घर का बुझाया चिराग

पिपरिया – मंडी टोला निवासी रीतेश उर्फ राजा पिता जयकिशन केवट बिना बताए 10/11 /19 अपने घर से गायब था जिसको उसके घर वालों ने दो-तीन दिन अपने सगे संबंधियों मित्रों से पूछताछ तलाश खोजबीन की लेकिन उनको किसी भी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हुई अंत में सब कहीं पता करने के बाद थक हार कर दिनांक 13/11 /19 को राजा केवट के छोटे भाई सोनू ने मंगलवारा पुलिस थाने में अपने बड़े भाई राजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई,जिसमे पुलिस ने मर्ग कर मामला तलाश में लिया ।
इस मामले में मंगलवारा पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई कृषि उपज मंडी के मुख्य मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लोगों से भी जानकारिया प्राप्त की,तब कहीं जाकर कुछ ठोस सबूत सामने आए।
मामले की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि कुछ युवक शक के आधार पर दिनांक 18/11/19 को रवि केवट नामक युवक को मंगलवारा थाना लेकर आए ।
युवको द्वारा मंगलवारा थाने लाए गए युवक रवि कहार से जब पुलिस ने गुम इंसान व उसके साथी राजा केवट के बारे में पूछताछ की तो इसने पहले पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने बहुत चौंकाने वाला जवाब दिया जिससे पुलिस के होस उड चेहरे पर हवाईया उड़ने लगी ।
पुलिस के अनुसार रवि ने पुलिस को बताया कि- उस दिन राजा मेरे साथ था पहले हम दोनों ने बस स्टैंड पर शराब पी उसके बाद राजा केवट की मोटरसाइकिल से मटकुली पहुंचे वहां पर भी हम दोनों ने शराब और चखने का सेवन कर मुर्गा चबाया, इसके बाद हम दोनों मोटरसाइकिल से देनवा दर्शन पॉइंट पहुंचे जहां पर हम दोनो ने शराब के बड़े बड़े पेग बना राजा को जमकर शराब पिलाई और फिर हुई असली कहानी शुरु मैने उससे पैसे मांगे कि देख भाई मुझे पैसोँ की सख्त से सख्त जरूरत है लेकिन उसका दिल नही पसीजा, जिससे कि हम दोनों में वाद विवाद ने झगड़े की शक्ल ले ली ,राजा को नशे के आगोश में करने के बाद उसकी जेब से ₹21000 के साथ कार्ड, लाइसेंस, कागजात छीनकर उसे खाई में धक्का दे मैं उसकी मोटरसाइकिल ले वहां से चंपत हो कर वापस अपने घर लौट आया।
पहले इसने बताया कि- राजा शराब के नशे में देन्वा दर्शन पॉइंट से कूद कर आत्महत्या कर ली ।
इसकी सूचना के आधार पर मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे पुलिस, वन विभाग , नगर पालिका की टीम 19/11/19 को लेकर उपरोक्त स्थान पहुंचे जहां पर टीम को नीचे खाई में उतार शव की तलाश की जो कि सुबह 8:30 के करीब क्षत-विक्षत हालत में मिला ,
जिसकी बरामदगी कर पहचान करवा कर राजा के भाई सोनू की ओर से मर्ग क्रमांक 0/19 धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर जाँच की गई।
शव से दुर्गंध आ रही थी,
पुलिस की बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से पॉलिथीन में लपेट ऊपर लाया गया ।
जिसको वाहन में लेकर पिपरिया के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
शब पंचनामा पीएम कार्रवाई उपरोक्त साथियों से पूछताछ पर यह बात सामने आई कि आरोपी रवि केवट द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले दूसरी किस्त के पैसे स्वयं ने अपनी पसंदीदा वस्तुओं पर खर्च कर लिए थे मकान निर्माण के लिए पैसों की आवश्यकता थी इस पैसोँ की पूर्ति के लिए उसने राजा को जमकर शराब का सेवन करवाया बाद मे पैसे मांगे जब राजा ने पैसे नहीं दिये तो आरोपी रवि कहार ने पैसे छुड़ा पहाडी से धक्का दे दिया ।
मंगलवारा थाना पुलिस ने आरोपी रवि केवट के खिलाफ अपराध धारा 302, 292, 201 भादवी धारा का अपराध पाया जाने से थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 384/ 19 धारा 302, 392, 201 मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया।
आरोपी रवि द्वारा निशानदेही के आधार पर उसके रहवासी मकान मंडी टोला से ₹21000 में से ₹14000 नगद जप्त किए गए।
पुलिस ने पहले मामले की जांच की तो इस जांच में यह बात निकल के सामने आई कि- रवि पिता विजय कुमार केवट निवासी मंडी टोला घटना दिनांक 10/ 11/ 19 को राजा केवट की मोटरसाइकिल पर बैठ कर घूमता फिरता एवं शराब का सेवन करने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई, साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई की जब राजा केवट घर से ₹21000 लेकर निकला था ।
शहर में इस मामले में कई तरह की चर्चाये का बाज़ार गर्म कुछ लोगों का यह भी कहना कि अगर थोडी और भी सख्ती बरती जाती तो और भी जानकारियाँ पुलिस को लगती हाथ,हो सक्ता है इसमे और भी लोगों का हो हाथ, यह जो आरोपी है इसका आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ है उठना बैठना , कुछ लोगों का यह भी मानना है कि राजा और रवि शराब पीने के बाद जुये के फड पर गए वहाँ से राजा के मोटी रकम जीतने के लगाये जा रहे कयास ।
वही आरोपी युवक ने थाने में मीडिया कर्मियों को पूछताछ के दौरान बताया कि मैंने राजा को धक्का नहीं दिया है वह खुद ही कूदा है?
अगर यह वाकई सही होता तो जब इसके अनुसार उपरोक्त युवक वहां से कूदा था तो इसने पुलिस या मृतक के परिजनों को तत्काल ट्रेन का दर्शन पहाड़ी से कूदने की सूचना क्यों नहीं दी ?
इस मामले में आरोपी रवि केवट को मेडिकल परीक्षण उपरांत जेएम एफसी न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण अनुसंधान में है।
प्रकरण के अनुसंधान पूर्ण करने में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे उप निरीक्षक गिलदार सिंह बघेल, बालमुकुंद दुबे, आरक्षक नरेश मलिक, अफसर खान, नीलेश, चंद्र प्रकाश साहू, विनोद नागर की सराहनीय भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129