आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस प्रशासन का शहर में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शासन प्रशासन काफी अलर्ट मूड में है, निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करते हुए अलग अलग बटालियन निर्धारित समय पर अलग अलग स्थान पहुंच शांति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने फ्लैग मार्च का आयोजन कर रही है, इसी कड़ी में पिपरिया अनुभाग में भी इसी प्रकार की गतिविधियां संचालित की गई ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति कल्याणी बरकड़े ने जानकारी देते हुए बताया की आज बालाघाट से आई सीआरपीएफ की 7 वी बटालियन के साथ मिलकर मंगलवारा थाना एवं स्टेशन रोड थाना पिपरिया के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच फ्लैग मार्च निकाला गया जिससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।