विशाल देवी जागरण एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
आमला _ विशाल देवी जागरण एवं सम्मान समारोह मां रेणुका मंदिर छावल मैं छोटी मां रेणुका मंदिर निर्माण हेतु उद्देश्य स्वरविहार ग्रुप अमला संचालक महेंद्र सिंह मानकर द्वारा किया गया, इसमें सम्मान समारोह श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला समिति, मनोज वाधवा ग्रुप संत निरंकारी समिति ब्लड डोनेट समिति सत्य साईं समिति का सम्मान किया गया ।
मंच के माध्यम से मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान की शुरुआत आमला से की गई है रक्तदान मैं बैतूल जिला है तो आमला को रक्तदान में राजधानी कहां गया है यह एक बहुत गौरव की बात है कमल डांग जन कल्याण समिति के सदस्य है कोविड-19 कई हजारों किलोमीटर दूर अपने पैसे लगाकर लोगों को अपने घर व्यवस्थित पहुंचाए श्री हनुमान गौशाला की समिति सभी के सहयोग से पूरी हुई है और समस्त ग्राम वासियों से निवेदन किया है कि एक एक ट्राली भूसा गौशाला में पहुंचा कर सहयोग करें सबसे बड़ा पुण्य है गौ माता सेवा वही मनोज वाधवा ग्रुप जिसकी प्रेरणा समस्त आमला नगरवासी को मिल रही है सभी में भरपूर सहयोग करना श्रीमान हनुमान गौ शाला के स्तंभ माने जाने वाले मनोज वाधवा ग्रुप विकलांगो के प्रेरणा एवं सहयोग करता सभी को माता रानी के मंच से सम्मान किया गया ।
आयोजित समिति मां रेणुका छा वल समिति श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर गायत्री स्पोर्ट्स क्लब इंडिया फिटनेस हेल्थ क्लब संचालक संतोष सिसोदिया, श्रीनिका हेल्थ क्लीनिक डॉ ऋषि वंश पाल फिजियोथैरेपी जबलपुर, महावीर हनुमान गौशाला समिति मनोज वाधवा ग्रुप साईं मंदिर समिति, न्यू स्टार क्लब आमला बाल प्रभु दशहरा उत्सव समिति, संत निरंकारी समिति श्री गोरखनाथ समिति, गुंजन ब्यूटी पार्लर संचालक प्रतिभा ठाकुर, माता मंदिर कुनबी मोहल्ला समिति जन कल्याण समिति, प्रगतिशील व्यापारी संघ व्यापारी संघ आमला, शंकर दयाल शर्मा गोविंद कॉलोनी स्कूल श्री राम मार्केट मां दुर्गा गंज समिति ।