मध्यप्रदेश पुलिस एंव खेल युवा कल्याण विभाग ने अंतरराष्ट्रीय नशा दिवस मनाया
बैतूल जिले में मध्यप्रदेश पुलिस एंव खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा ने २६ जून को ग्राम नंदपुर में जागरूक कार्यक्रम एंव वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया एवं ग्राम के लोगो को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य थाना आमला के नितिन उइके, राजारामण ठाकूर,विनय जैसवाल,श्याम सरपंच सुकनी बाई,युवा सकन्वयब रामनारायाण शुक्ला एंव पुलिस विभाग से रोशन पटवारी,कविता मेडम उपस्थित थें। कार्यक्रम में समाज में व्याप्त बुरियों को को दुर करने संबंधी विचार धारा रखी गई। विचार धारा से प्रेरित होकर ग्राम के युवा सहित लोगों ने अश्वासन दिया कि हम टीका लगवायगें ओर लोगों को खेल प्रति जगरूक करेगें।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश के बाद गॉव गॉव अभियान चला जा रहें है।