ग्राम पचलावरा में माँ को बुरा भला कहने पर बेटो ने पिता के साथ मिलकर की युवक की पिटाई – मामला पहुंचा थाने
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- समीपस्थ ग्राम पचलावरा में बीती रात मां को भला बुरा कहने की बात को लेकर दो लड़कों ने पिता के साथ मिलकर गांव के एक व्यक्ति से मारपीट की जिसकी शिकायत फरियादी ने मंगलवारा थाना पहुँच दर्ज कराई है ।
थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश राय ने बताया कि फरियादी बारेलाल अहिरवार पिता प्रेमलाल अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी पचलाबरा के द्वारा इस आशय की प्राथमिकी मनीष अहिरवार, धनराज अहिरवार एवं जमुना अहिरवार के खिलाफ दर्ज कराई कि गत रात्रि यह रेवती पटेल के खेत पर खाना खा रहा था तभी उक्त तीनों व्यक्ति आए और बोले मां को भला बुरा क्यों कहा इसी बात को लेकर मेरे साथ मारपीट की गई ।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है ।