जिला खाद्य औषधि विभाग की टीम ने शहर की दुकानों पर दी दबिश

पिपरिया- जिला खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की शिकायत के आधार पर गुरुवार को शाम के समय पिपरिया शहर की मंगलवारा बाजार स्थित दुकानों टीकाराम रतनमल किराना भंडार के साथ सपना स्वीट्स का किया औचक निरीक्षण जांच में कुछ भी नही हुआ हासिल ।
जिला खाद्य औषधि विभाग के अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि- बुधवार रात्रि के समय फोन पर मुझे सूचना मिली थी कि इस किराना दुकान पर बडी मात्रा में नकली पान मसाला बिक रहा है इस सूचना के आधार पर उपरोक्त किराना दुकानदार की गोदाम और दुकान की तलाशी ली गई जिसमें इस प्रकार की कोई बात सामने नही आई एक पान मसाले का कार्टून जरुर मिला इसकी जाँच की बिल तलाशे तो बिल पलक ट्रेडर्स नरसिंहपुर का था और सही था ।
दूसरी ओर बनखेड़ी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि सपना स्वीट्स दुकान से कीडे लगा पाव का विक्रय किया गया है वहाँ पर भी जांच कि गई सीसीटीवी कैमरे तलाशे दूकानदार ने बताया कि- मेरी दुकान से उपरोक्त ग्राहक 2तारीख को पाव लेकर गया था लेकिन चार पांच दिन बाद शिकायत कर रहा है इतने दिनो तक क्या पता इसने इस पाव का क्या किया हो ।
इस टीम में जिला खाद्य औषधि विभाग के अधिकारी शिवराज पावक के साथ फूड इंस्पेक्टर लीना नायक भी साथ में रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129