
खापडखेड़ा पुल के नीचे मिली 23 वर्षीय युवक की लाश, हत्या की आशंका
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार देर शाम मंगलवारा पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खापडखेड़ा में एक सनसनी वारदात सामने आई है जिसमे एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है, मामला प्रकाश में आते ही स्थानीय पुलिस ने मौका स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खापडखेड़ा के समीप बने पुल के नीचे एक 23 वर्षीय युवक की लाश मिली है जैसे ही पुलिस को इस विषय में जानकारी लगी तुरंत मौका स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश कुमार त्रिपाठी के अनुसार उक्त मामले में 23 वर्षीय युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त होने पर तुरंत थाना टीम में उपनिरीक्षक मानिक शाह वट्टी और आरक्षक मनोहर दायमा को मौका स्थल पहुंचाया गया है मृतक के सिर से काफी खून बहने से मौत हुई है इस मामले में प्रथम दृष्टया मामला दर्ज किया गया है मामले में जांच जारी है, शव को पोस्टमार्टम हेतु पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके ।
पुलिस के मुताबिक मृतक नीलेश यादव पिता रामसिंह यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खपरिया हाल मुकाम ग्राम हथवास निवासी बताया गया है ।