16 वर्षीय नवयुवक ने खाया जहरीला पदार्थ हालत नाजुक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शहर के समीपस्थ ग्राम माथनी निवासी 16 वर्षीय पिता सुंदर ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया ।
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार 16 वर्षीय युवक गंभीर अवस्था में लाया गया है जो कि अचेत अवस्था में है प्राथमिक उपचार दे दिया गया है मरीज की हालत को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है फिलहाल मरीज की हालत नाजुक बताई गई है ।
ज्ञात हो कि पिछले 3 माह से पिपरिया बनखेड़ी सांडिया एवं पचमढ़ी में आत्महत्या एवं आत्महत्या के प्रयास की कई वारदात सामने आ चुकी हैं जिसमें अधिकतर 25 वर्ष या इससे कम उम्र के युवक युवती या महिलाएं इस प्रकार का कृत्य करते हुए पाए गए हैं ।
यह एक गंभीर विषय है जिस पर स्थानीय प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर गंभीरता से जांच की जानी चाहिए जिससे लगातार हो रही आत्महत्या एवं प्रयास को रोका जा सके ।