मां रेवा सेवा समिति नगर नर्मदापुरम द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की के जन्म दिवस
नर्मदापुरम जिला
मां रेवा सेवा समिति नगर नर्मदापुरम द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की के जन्म दिवस
को नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम प्रांगण में स्वामी विवेकानंद भवन के सामने युवक युवतियों की गरिमामई उपस्थिति में मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारभ समिति अध्यक्ष कृष्ण देव नारायण त्रिपाठी व समिति सचिव हरि सिंह चौहान व बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे कमलेश कुमार सन्तोरे द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी जी को पुष्प सुमन भेंट कर किया गया. सर्व प्रथम त्रिपाठी द्वारा स्वामी जी के जीवन परिचय व उनकी गौरव गाथा पर प्रकाश डाल कर युवक युवतियों को प्रेरणा लेने को कहा गया. तदोपरांत मां रेवा सेवा समिति के सबसे छोटे युवक धर्मेन्द्र राजोरिया निखिल कुमार राय व प्रिंस सराठे को समिति की गतिविधियों में सराहनीय कार्य हेतु पुष्प सुमन भेंट कर प्रशस्ति पत्र दिये गये. साथ ही युवक युवतियों को नगर व मां नर्मदा जी को प्रदुषण से बचाने स्वच्छ रखने अधिक से अधिक मां नर्मदा जी के किनारे पौधारोपण करने की शपथ दिलायी गई. इह अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य नन्द किशोर रघुवंशी पवन चौहान जुगल किशोर कीर सुरेन्द्र कुशवाहा हर्षिता पटेल शिवराज महादेव यादव विजय सरियाम दीपक कुशवाहा गोविन्द अनुराधा साहू श्री जायसवाल आदि युवक युवतियों ने भाग लिया.