नर्मदापुरम आबकारी विभाग की पिपरिया एवं झिरिया में कार्रवाई 83,000/- रुपए की महुआ लाहन कच्ची शराब की जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम आबकारी की पिपरिया में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही में कुल 20 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 1000kg महुआ लाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 05 प्रकरण कायम किया. जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 83000/- रुपये आंकी गई है ।
आबकारी वृत प्रभारी हेमंत चौकसे ने बताया की नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश व नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आबकारी दल द्वारा पिपरिया के अम्बेडकर वार्ड क्षेत्र एवं झिरिया में सूचना के आधार पर अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई जिसमे कुल 20 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 1000kg महुआ लहान जप्त कर मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34 (1) तहत 05 प्रकरण कायम कर कर प्रकरण विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 83000/- रुपए आंकी गई ।
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक हेमंत चौकसे, सैनिक सियाराम, आबकारी स्टाफ आदि शामिल रहे ।
नर्मदापुरम आबकारी विभाग की शराब माफिया के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।