
स्ट्रीट बेंडर योजना में 250 आवेदकों को ₹ 10-10 हजार की राशि नगरपालिका द्वारा स्वीकृत
आमला प्रधान मंत्री स्ट्रीट बेंडर योजना के अंतर्गत नगरपालिका से 250आवेदकों को राशि स्वीकृत की गई है पूर्व में आवेदन योजना अंतर्गत करीब 18 वार्ड से 700 फार्म लगभग जमा हुए थे जिसमें अपात्र भी हुए जिनमें 250 आवेदकों को ₹10000 की फेरीवाले व्यापार करने के लिए योजना अंतर्गत बैंक द्वारा प्राप्त होगी जिसमें 50 प्रतिशत आवेदकों को ऋण प्राप्त हो चुका है वह कुछ ले रहा है इस विषय में फेरीवाले गोविंद जोर से ने बताया उन्हें पंजाब बैंक से ₹10000 की राशि 1 वर्ष के ऋण के लिए प्राप्त हुई है जिसकी वह ₹834 किस्त भरेंगे ऐसा राष्ट्रीय स्पूतनिक संवाददाता को बताया वही स्वीकृत आवेदकों को स्टेट बैंक द्वारा भी राशि प्राप्त हुई है इस विषय में सहायक राजस्व निरीक्षक अंकित ने राष्ट्रीय स्पूतनिक संवाददाता को बताया कि 250 आवेदक नगर पालिका द्वारा स्वीकृत कर दिए गए और उन्हें ऋण की स्वीकृति भी दी गई वह बैंकों द्वारा उन्हें ऋण प्राप्त हो रहा है ऐसा बताया यह योजना गरीबों के व्यवसाय के लिए फेरीवाले योजना अंतर्गत स्वीकृत हुई है यह भी बताया कि जिनके नाम स्वीकृत हुए हैं वह नगरपालिका पहुंचकर जानकारी ले सकते हैं