जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रात दिन ड्यूटी में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियो का आत्मिय आभार शुक्रिया धन्यवाद

पिपरिया- जनता की सुरक्षा के चलते एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु यह कोरोना रक्षक अधिकारी कर्मचारी खुद की जान जोखिम में डाल, घर परिवार से दूर दिन रात ड्यूटी कर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन बख़ूबी कर रहे हैं यह लोग बार बार जनता से निवेदन भी करते हैं कि आपकी सुरक्षा के लिए हम सडकों पर घूम रहे हैं आप सभी घरों पर रहे,बार बार साबुन से हाथ धोए, मुंह पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का बोला जा रहा है बहुत कुछ लोग आदेश मान भी रहे है लेकिन कुछ जायदा एडवांस लोगों में वाकई जागरुकता की कमी नजर आती है इन एडवांस लोगों को बार बार प्रशासन का निवेदन धारा 144 महज एक मजाक लगता है तभी तो यह लोग शहर के गली मुहल्लों में शाम के समय भीड एकत्रित कर मास्कों का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जबकी सरकारी आदेशों का पालन करना हर शहरवासी का प्रथम कर्तव्य है पुलिस भी इनकी खातिरदारी पूजन प्रसादी से लेकर मुर्गा चाल चलाने में पीछे नहीं है लेकिन पुलिस के मौहल्लों से जाते हैं यह अपनी असली औकात पर आ इधर से उधर चक्कर लगाने लगते हैं ।
पूरा देश प्रदेश का हर जिला तहसील शहर गाँव लॉक डाऊन है जो कि 21दिन तक के लिए लागू है ।
आज देश प्रदेश के अधिकांश शहरों में कोरोना का कहर जमकर बरस कई शहरों को अपनी चपेट मे लिया है लेकिन इस सब में अभी तक एक सबसे बडी राहत की खबर यह है कि होशंगाबाद,हरदा,बैतूल,खंडवा,
रायसेन ,नरसिंहपुर आदि शहर इस वायरस की पकड से दूर है ।
इस लॉकडाऊन और धारा 144 चलते प्रशासन काफी मुस्तैद नज़र आ रहा है साथ ही व्यवस्थाएं भी अधिकांश स्थानों पर चाक चौबंद है सभी जगह की सीमाओं को सील किया गया है ।
प्रशासन ने सफेद राशन कार्ड धारी, एवं निर्धन लोगों के घरों पर ही खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है ।
आज से शहर में हॉस्पिटल एवं मेडिकल दुकानो को छोड़कर सुबह के समय दूध डेयरी एक निश्चित समय तक खुली रहेगी बांकी दो पहिया चार पहिया वाहनो पर पुर्ण प्रतिबंधित किया गया है ।
अगर किसी मरीज या पेशेंट के लिए मेडिकल से दवा लेने, डॉक्टर के पास मरीज को ले जाने के लिए शहर के सक्षम अधिकारियों से परमिशन लेना अनिवार्य होगा ।
जनमानस की सुरक्षा के चलते सारे शहरों का मंजर इस लॉक डाऊन के चलते बंजर और सन्नाटेदार नज़र आता है लोग घरों में तैनात हैं अगर लोगों को अपनी व अपने परिवार की कद्र करना है तो हर हालत में शासन प्रशासन के आदेशों का पालन पूर्ण रूप से करना पडेगा और प्रत्येक देशवासी शहरवासी का प्रथम कर्तव्य है सरकारी फरमानो के आदेशों को मानना उनका पालन करना प्रथम कर्तव्य होना चाहिए ।
अत: पुन:शहर के सभी नागरिकों,मुहल्लेवासियों ,ग्रामवासियों
से निवेदन है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे सरकारी निर्देशों का पुर्ण रूप से पालन कर प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों का हौसला बढाये ,एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे , बार बार साबुन से हाथ धोए, मास्क का उपयोग करे, घरों के आसपास साफ सफाई का ख्याल रखे फालतू की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129