संकल्प फाउंडेशन ने मनाई तीसरी वर्षगांठ अधिकारी, कर्मचारी सहित पत्रकारों का हुआ सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शहर की समाजसेवी संस्था संकल्प फाउंडेशन ने अपनी तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा जिसमे सभी सामाजिक बंधुओ सहित पत्रकार, महिलाए, संकल्प के युवा काफी संख्या में मौजूद रहें ।
कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया पश्चात गणेश वंदना कार्यक्रम भारत माता की वंदना कर विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया गया देश भक्ति सहित विभिन्न आयोजनों के साथ इसका समापन किया गया, कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया ।
संकल्प फाउडेशन के संस्थापक निरंजन दास वैष्णव ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पिपरिया में संकल्प द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया है हमारी बड़ी खुशी की बात है की हमारी संस्था जो की बच्चो को निशुल्क शिक्षा के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है और इसका प्रतिफल भी हमे प्राप्त हुआ है हम सभी रिटायर्ड फौजी ने मिलकर इस संस्था की शुरुआत की आज हम शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चो को मोटिवेट कर उनका भविष्य सवार रहे हैं, हमारे बच्चे पुलिस, आर्मी एवं प्रशासनिक विभाग में सिलेक्ट किए गए है जो की एक बड़ी उपलब्धि है हम चाहेंगे की शहर का हर एक बच्चा चाहे वो गरीब हो या अमीर देश का नाम रोशन करें ।