बावड़ी वाले मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का किया गया आयोजन
भगवान को लगाया गया छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग
सोहागपुर – प्राचीन नरसिंह बिहारी मंदिर ने अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया। अन्नकूट उत्सव में भगवान कृष्ण को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यजंन का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की परंपरा वर्षो से चली आ रही है।
गोवर्धन पूजा के दौरान मनाए जाने वाले अन्नकूट उत्सव में स्वादिष्ट और विभिन्न प्रकार के भगवान कृष्ण को लगाया जाता है, रामानंद सम्प्रदाय के प्रचीन बावड़ी वाले मंदिर में अन्नकूट उत्सव पंचमी को मनाने की परंपरा है, जिसके चलते पंचमी तिथि को अन्नकूट उत्सव मनाया गया, जिसमे नगर के श्रद्धालुओं सहित साधुओं संत महात्माओ ने अन्नकूट उत्सव में भगवान के भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।