
संखनी बिजली उप केंद्र को नए ट्रांसफार्मर की सुविधा मिली,9 ग्राम के किसानों को मिलेगा फायदा
पिपरिया। ग्राम संखनी में सोमवार को ,विद्युत उपकेंद्र 33/11kva पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी,भाजपा जिला अध्यक्ष शमाधव दास अग्रवाल नए पावर ट्रांसफार्मर 5 mva का शुभारंभ किया। ट्रांसफार्मर सुबिधा से करीब 9 ग्रामो की बिजली सम्बन्धी परेशानी से किसानों को निजात मिलेगी।
पूर्व में संखनी उपकेंद्र से दो 11 kv कृषि फीडर उदयपुरा एवं मुडीयाखेड़ा की विद्युत सप्लाई चलती थी। जो कि धान व मूंग के सीजन में ओवर लोडिंग की समस्या से ग्रसित थे।
संखनी उपकेंद्र में एक अतरिक्त 5 mva पावर ट्रांसफार्मर रखे जाने से पूर्व के इन दोनों कृषि फीडरों का विभाजन कर दिया गया है। मुड़ियाखेड़ा गुरारी बोर खेरूवा punor उदयपुरा संखनी धनाश्री jhalon आदि गांवों की कृषि फीडरों पर ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी,वही शासन नियमानुसार 10 घंटे कृषि विद्युत सप्लाई हो सकेगी। इस दौरान भाजपा नेता बलराम सिंह बैस, नवनीत सिंह नागपाल, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा पटेल,पवन वालिया, दिलीप पटेल, बिजली अधिकारी,किसान उपस्थित रहे।