
कृषि उपज मंडी में गेहूँ चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
पिपरिया- मंगलवारा पुलिस थाने में मनीष पिता शंकरलाल मैथिल उम्र 35 वर्ष निवासी बैंक कॉलोनी सहायक समिति प्रबंधक द्वारा लिखित आवेदन दिया गया ।
इस आवेदन में आरोपी गण खयाली राम रघुवंशी व प्रीतम वासुदेवा के विरुद्ध चोरी करने के संबंध में दिया गया था जिसकी पुलिस ने थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर इस आवेदन के आधार पर पुलिस ने इनकी जांच पड़ताल प्रारंभ कर इनको पकड़कर थाने लाया गया जब इनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 23.4. 2020 रात्रि के समय कृषि उपज मंडी पिपरिया से एक कट्टी गेहूं की बोरी चुरा कर ले जाना स्वीकार भी किया इन दोनो आरोपियों के खिलाफ मंगलवारा थाने में अपराध क्रमांक 127/20 दर्ज कर धारा 379 के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया हैl