
ED की टीम पहुंची पिपरिया कार्रवाई से मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार दोपहर नर्मदापुरम के शहरो में अचानक हलचल मच गई जब सेंट्रल गवर्नमेंट की जांच एजेंसी ED पिपरिया पहुंची, जांच टीम के आने की सूचना जैसे ही स्थानीय व्यापारियों के कानों तक पहुंची हड़कंप मच गया जांच टीम ने पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल के (मंगलम फूड) के आफिस और फैक्ट्री पर पहुंच अचानक कार्रवाई शुरू कर दी इसके अलावा सिंह ट्रेडर्स की बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप सिलारी, निक्की साहू के ऑफिस एवं सोहागपुर में भी कार्रवाई कर जांच जारी है, फिलहाल उक्त मामले में कोई अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, मगर सूत्रों की माने तो मामला इन व्यापारियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है जिसके बिल में कुछ पाया गया है ।
आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व एक्सिस बैंक घोटाले में शामिल एक अधिकारी को भी भोपाल बुलाकर पूछताछ की गई थी ।