सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घायल नर बाघ का एक्सरे कर किया गया उपचार

जबलपुर से आए विशेषज्ञों की टीम रही उपस्थित

सोहागपुर// सतपुडा टाइगर रिजर्व में परिक्षेत्र कामती के अंतर्गत वीट मढई में लगभग एक माह पूर्व एक नर वाघ अस्वस्थ अवस्था में देखा गया तथा इसे स्वाभाविक रूप से चलने में असुविधा प्रतीत हो रही थी। सतपुडा टाइगर रिजर्व के सतत् प्रयासों जैसे निरंतर हाथी / पैदल गश्ती कर मानीटरिंग की गई।

तत्पश्चात आज गुरुवार सतपुडा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा सफलतापूर्वक निश्चेत किया गया, इसके पश्चात् School for Wildlife Forensic and Health. Jabalpur के विशेषज्ञों द्वारा एक्सरे भी लिया गया जिसमें कोई बडी गंभीर स्वास्थ संबंधी गंभीरता नहीं पाई गई।

सतपुडा टाइगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) के सहयोग से नर बाघ का आवश्यक उपचार किया गया। श्री एल. कृष्णमूर्ति, क्षेत्रसंचालक, सतपुडा टाइगर रिजर्व के निर्देशन में पार्क प्रबंधन के अधिकारी/कर्मचारी, वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) एवं School for Wildlife Forensic and Health. Jabalpur के विशेषज्ञों द्वारा इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। चिकित्सा विशेषज्ञों के सराहनीय सहयोग से उपरोक्त नर बाघ स्वस्थ है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129