
ग्राम कुम्वावड़ में नहाने गया लापता युवक का मिला शव
पिपरिया -प्रशासन द्वारा सख्त पाबंदी के बाबजुद लोगो का गहरी नदियों में नहाना जारी है।
गणेश प्रतिमा विषर्जन के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात कर लोगों से मूर्ति विषर्जन न करने की अपील के बाबजूद आज कुम्हावड़ नदी में नहाने गया एक युवक डूब गया है जिसकी निरंतर 4 घंटे सर्चिंग के बाद मृत अवस्था मे शव प्राप्त हुआ है
स्टेशन रोड थाना प्रभारी उमेद सिंह राजपूत के अनुसार si रमेश नागले एवं टीम द्वारा सर्चिंग की गई युवक की मौत गहरे पानी मे डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है सुबह पीएम के बाद ही अन्य तथ्य सामने आएगे ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मृतक का नाम शुभम पिता बबलू अहिरवार निवासी पिपरिया का बताया जा रहा है।
जो कि अपने चाचा के यहाँ ग्राम कुम्हावड गया था।