साधकों ने किया दीपयज्ञ सुख-समृद्ध की कामना की
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दौरान दीपयज्ञ किया है। इस कार्यक्रम में महन्त द्वारा गायत्री परिवार परम्परा अनुसार पूजा अर्चना कर सुख-समृद्ध कामना की है। आर के पालीवाल ने बताया है कि दीपयज्ञ में महिलाओं ने ऊं आकर की दीपमाला तैयार की थी।। वायु मंडल की शुद्धता हेतु 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में साधक पहुंचे थे।। हवन-यज्ञ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।।