पुलिस थाने के अंदर हिरासत में लिए गए युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
सोहागपुर/ पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए एक युवक ने सोमवार सुबह आत्महत्या का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को किसी मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था जो की कस्टडी में पुलिस थाने में ही था। सोमवार सुबह अज्ञात कर्म के चलते उसने नुकीले औजार को अपने गले में मार लिया जिससे वह घायल हो गया।
नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह का कहना है की युवक को किसी मामले में पुलिस पकड़ कर लाई थी इसके बाद आज सुबह उसने यह कदम उठा लिया, अभी पहली प्राथमिकता घायल को उपचार दिलाने की है।