पंचायत के रिक्त पदो के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी
जिला नर्मदापुरम
नर्मदापुरम मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्ध का निर्वाचन 5 जनवरी 2024 को संपन्न कराया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन नर्मदापुरम श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदापुरम जिले में स्थित 7 विकासखंडो में सरपंच ग्राम पंचायत के एक रिक्त पद, पंच के रिक्त 138 पद के लिए निर्वाचन की कार्यवाही की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक प्राप्त किए जायेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा अर्थात जॉच 23 दिसम्बर को की जाएगी एवं नाम वापसी 26 दिसम्बर 2023 तक किये जा सकते हैं। उपरोक्त कार्यवाही पश्चात यदि मतदान आवश्यक होने की स्थिति निर्मित होती है तो मतदान 5 जनवरी 2024 को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। उक्त निर्वाचन के लिए पंच पद के लिए मतदान की कार्यवाही मतपत्र के माध्यम से तथा सरपंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान ईव्हीएम मशीनों से संपादित होगा। पंच पद की मतगणना मतदान केन्द्र पर तथा सरपंच पद की मतगणना संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी।