आठनेर के अमोल पंढोले ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात
रिपोर्टर निखिल सोनी
- आठनेर
। नगर आठनेर के राजदीप चौक निवासी अमोल पंढोले ने नागपुर स्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की है। अमोल नागपुर में 1 प्रायवेट कंपनी की बैंक में कार्यरत हैं। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बैतूल आठनेर विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास कस्बे में सड़क एवं अन्य विकास कार्य पर बातचीत की है।। नितिन गडकरी के आठनेर नगर से पुराने परिचित हैं। नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना।