मुख्य अतिथि जालम सिंह के नेतृत्व में संत श्री गाडगे महाराज की जयंती समारोह होगा आयोजित
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
गोटेगांव स्थानीय रजक समाज संत श्री गाडगे महाराज की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित करेगा। इसकी तैयारी को लेकर समाज के नागरिक लगातार बैठक कर रहे हैं साथ ही तैयारियां भी लगभग पूर्ण हो चुकी है जयंती के अवसर पर गाडगे महाराज की 147वीं जयंती 26 फरवरी को मनाने व निर्णय लिया गया। विगत दिवस बैठक में सभी की सहमति से गोटेगांव के श्रीधाम मैरिज हाल में सामाजिक बंधुओं के बीच समाज की जयंती धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया। जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालम सिंह पटेल पूर्व राज्य मंत्री, विधायक नरसिंहपुर, नर्मदा प्रसाद प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वाटेगांव, मणिनागेन्द्र सिंह (मोनू) पटेल युवा नेता,अध्यक्षता श्रीमति पूनम जितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष नगरपालिका,श्रीमति श्रद्धा पंकज चौकसे उपाध्यक्ष नगरपालिका,श्रीमति आरती सतीश पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमति जानकी दादुराम पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, मुकेश बिलवार वरिष्ट समाजसेवी राजकुमार जैन पूर्व अध्यक्ष, न.पा. ,पं. जितेन्द्र चौबे पूर्व उपाध्यक्ष, न. पा., सहित नगर के सभी पार्षदों की उपस्थिति में आयोजित होगी। ए.वी. डी. एम. रजक समाज,ए.वी.डी.एम. युवा संघ,ए.वी.डी.एम. तह. युवा संघ,ए.वी.डी.एम. तह. रजक समाज गोटेगांव ने समाज के सभी नागरिक बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।