नर्मदापुरम मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वैशाली सम्मानित
वैशाली के ट्रेनर नीलम पटेल भी हुए सम्मानित
सोहागपुर /
अतुल्य वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित नर्मदापुरम रन मैराथन दौड़ जो की 25 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित की गई इसमें वैशाली कुशवाहा पिता अशोक कुशवाह निवासी शास्त्री वार्ड सोहागपुर के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। यह मैराथन यात्रा 5 किलोमीटर की थी लव कुश फैंस क्लब सोहागपुर की ओर से वैशाली कुशवाहा को सम्मानित किया गया एवं उनके मार्गदर्शन नीलम पटेल जो की रगडा डिफेंस फिजिकल अकादमी के संचालक हैं उनको भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर रमेश कुशवाहा जिररन, नर्मदा प्रसाद कुशवाहा मारकाढाना, अखिलेश कुशवाहा बोदी, अशोक कुशवाहा, राजेश कुशवाहा लाड़सपुरा, धनराज कुशवाहा, मरकाढाना,लता कुशवाहा रेलवे गेट, विनीत दुबे रेलवे गेट, अजय मौर्य, श्रीमती जया मौर्य वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णा पालीवाल, मुकेश कुशवाहा झारखंडी और अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।