
संत श्री झूलेलाल जयंती पर्व सिंधी समाज ने बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाते हुए हुआ गुरु का लंगर एवं निकली भव्य शोभायात्रा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ चैत्र मास रविवार के दिन सिंध समाज पिपरिया ने झूलेलाल जयंती पर समाजिक बंधुओं द्वारा बड़े उत्साहपूर्वक मनाई गई । एक दिन पूर्व गुरु का जगराता किया गया वही इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने पूज्य सिंधी पंचायत ने इस जन्मोत्सव दिवस पर गुरु का सहज पाठ आयोजित कर बहराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर ध्वज पूजा की साथ ही इसके साथ विशाल भंडारे ( लंगर ) का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया इसके बाद शाम 4 बजे सिंधी गुरु मंदिर से विशाल शोभायात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होकर सांडिया रोड पहुंची इस शोभायात्रा का जगह जगह समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया ।
इस विशाल शोभायात्रा के दौरान स्टेशन रोड थाना पुलिस एवं मंगलवारा थाना पुलिस निरंतर यातायात व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटी दिखाई दी, अंत में सभी सामाजिक बंधु बहराणा साहिब की हुई ज्योत एवं प्रतिमा विसर्जन हेतु मां नर्मदा घाट सांडिया पहुंचे ।
इस शोभायात्रा को दुर्गा मंदिर मंगलवारा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नागपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, राजेंद्र उपाध्याय, पार्षद श्रीमती मृदुलता राकेश पालीवाल, श्रीमती रेखा शर्मा, पार्वती शर्मा, धर्मेंद्र मेघवानी, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, श्रीमती रत्ना केवट, श्रीमती कौशल्या ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।