पचमढ़ी रोड ग्राम समनापुर के पास बाइक सवारों को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर, एक की मौत एक घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सोमवार शाम पचमढ़ी रोड ग्राम समनापुर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे बाइक सवार एक की मौत हो गई व एक अन्य घायल है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ थाना उपनिरीक्षक नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताया की घटना में सरवन मरकाम निवासी झिरिया उम्र करीब 28 साल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक अन्य अर्जुन निवासी बांकी जिला छिंदवाड़ा उम्र करीब 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल है, घटना कारित करने वाला वाहन व चालक अभी अज्ञात है उक्त मामले में अज्ञात वाहन व आरोपी की तलाश की जा रही है ।