राज्यस्तीय कबड्डी प्रतियोगिता ,मुड़ियाखेड़ा बनी विजेता
रेसलपुर रही उपविजेता
सोहागपुर / डॉ अरविंद सिंह चौहान सोशल वेलफेयर एवं खेलकूद अकादमी द्वारा डे नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को रात 12:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में हुआ जिसमें मुड़ियाखेड़ा विजयी रहा विजय टीम को चैंपियन ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई द्वितीय स्थान पर रसलपुर की टीम रही इस प्रतियोगिता में 35 टीमों ने भाग लिया था जिसे देखने हजारों की संख्या में कबड्डी प्रेमी दर्शन पहुंचे फाइनल मुकाबला रात के 12:00 बजे संपन्न हुआ रात 12:00 बजे तक दर्शन कड़ाके की ठंड में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. अरविंद सिंह चौहान सोशल बेलफेयर एवं खेल अकादमी सोहागपुर द्वारा किया गया किस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में करीब 52 टीमों ने हिस्सा लिया।फाइनल मैच में विजेता मुडियाखेडा कला और उपविजेता रेसलपुर टीम रही जिसमें नपा. अध्यक्ष लता यशंवत पटैल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी,अभिलाष सिंह चंदेल, नन्हू छाबड़िया,अमीर सिंह चंदेल, अश्वनी सरोज, अभिनव पालीवाल,अंकुश जयवाल, ऐकम सिंह राजपूत, अंकित कुबरे, अशोक रघुवंशी, रवि उइके, गुड्डा शर्मा, पवन चौहान, रज्जन यादव, अजय राठौर, अभिषेक चौहान उपस्थित रहे।