श्री श्रीबाबाश्री जी के अवतरण दिवस पर निकाली जा रही दिव्य चेतना यात्रा का डी.बी.पी.एस स्कूल मे हुआ स्वागत।
श्री श्रीबाबाश्री जी के अवतरण दिवस पर निकाली जा रही दिव्य चेतना यात्रा का डी.बी.पी.एस स्कूल मे हुआ स्वागत।
सेमरी हरचंद/ मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को श्री सत्य सरोवर आसनजी से लगभग 100 चार पहिया वाहनों व बसों द्वारा यात्रा के स्वरूप में पथिक परिवार ओंकारेश्वर जाते समय मंगलवार दोपहर सेमरी हरचंद पहुंचे जिनका स्वर्गीय धनवंती बाई पटेल स्मृति स्कूल में स्वागत किया गया स्वागत उपरांत फलाहार भोजन प्रसादी आदि की व्यवस्था की गई। यात्रा में शामिल मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री निर्विकार पथ के प्रकटकर्ता आराध्य परम पूज्य श्री बाबा श्री जी के पावन अवतरण दिवस 27 दिसंबर पर्व का आयोजन श्री आसनजी ओंकारेश्वर में मनाया जायेगा। उनके अनेकों अनुयाई दिव्य चेतना यात्रा में शामिल हुए हैं हमारे साथ लगभग 400 भक्त सौ चार पहिया वाहनों से चल रहे हैं।
आगे पूर्व विधायक पटेल ने बताया कि बाबा जी ने सबसे अधिक समय चार चातुर्मास सनावद, महेश्वर, ओंकारेश्वर में बिताया था एक वाहन आसान भी है जहां उन्होंने चातुर्मास किए थे जब से बाबा जी ने इस नश्वर दिन को छोड़ा है तभी से उनके अवतरण दिवस पर दिव्य चेतना यात्रा का आयोजन होता है बुधवार को ओंकारेश्वर तट पर श्री बाबा जी के स्थान पर सभी भक्त पहुंचकर उनके आसन की मुहूर्त अनुसार पूजा अर्चना करेंगे। और भी बहुत यात्राएं पहुंच रही हैं लोग सीधा ओंकारेश्वर भी पहुंच रहे हैं यह हमारा पथ है पंथ नहीं यात्रा का 27 दिसंबर को समापन होगा। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी पतित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु उज्जैन प्रस्थान करेंगे। सेमरी हरचंद में पटेल ने स्वागत करने वालों का आभार यहां जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह पटेल,दौलत राम पटेल, सेमरी हरचंद पूर्व मंडी अध्यक्ष राजा भैया पटेल, कृष्णकांत सिंह पटेल , छोटे लाल चौधरी, बृजेश दुबे, देवेंद्र राणा, ओपी पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।