
रानीपुर नाबालिक को न्याय दिलाने के लिए रविवार को महिला एवं पुरुष ने किया प्रदर्शन
जिला बैतूल रानीपुर नाबालिक को न्याय दिलाने के लिए रविवार को महिला एवं पुरुष ने प्रदर्शन किया इस दौरान आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में मेहरा समाज एवं आदिवासी समाज सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कुही हीरा वाड़ी केरिया बागडोना सारणी की महिलाएं एवं पुरुषों में 5 किलोमीटर रैली निकाली आरोपियों का पुतला सड़क पर घसीट कर फूका इसके पश्चात रानीपुर थाना पहुंचकर राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौपा कुही ग्राम की सरपंच पुष्पा आत्माराम मसकोले रानीपुर मंडल अध्यक्ष शिवनाथ यादव सहित ग्रामीण शामिल थे।