
बहुचर्चित चक्कर रोड कांड में आरोपी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू जैसवाल पकड़ाया।
बैतूल।। नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में फरार पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू उर्फ शरद जैसवाल पिता निर्मिचंद जैसवाल 42 वर्ष को पकड़ने में बैतूल पुलिस को सफलता मिली है।
बताया जाता हैं कि आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में उस पर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
चक्कर रोड के बहुचर्चित देहव्यापार कांड में शामिल आरोपी पप्पू घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुआ गिरफ्तार।
आरोपी पप्पू के मोबाइल लोकेशन की जानकारी हैदराबाद,तेलंगाना मिलने पर, बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस डी ओ पी के मार्गदर्शन में निरीक्षक एस एस सोलंकी, जाकिर खान, शिव कुमार उइके, नवनीत की टीम गठित कर रवाना की गई थी। टीम द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर दुर्दांत आरोपी पप्पू जैसवाल को धर दबोचा, बैतूल पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
आरोपी पर आमला थाने में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं और जिलाबदर की कार्यवाही की गई है।
एस पी सिमाला प्रसाद ने टीम को इनाम देने की घोषणा की।
उपरोक्त अपराध में लिप्त आरोपी को तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने पर गंज थाना प्रभारी एस एस सोलंकी, जाकिर खान, शिवकुमार, नवनीत आदि पुलिकर्मियो की सराहनीय भूमिका रही एस पी सिमाला प्रसाद ने टीम को इनाम देने की घोषणा की।