श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा: निमंत्रण के लिए गनेरा से अक्षत कलश मंडल के 9 गाँव मे पहुंचा
नर्मदापुरम
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा: निमंत्रण के लिए गनेरा से अक्षत कलश मंडल के 9 गाँव मे पहुंचा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले माखननगर तहसील के सभी गाँव मे अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है.
इसी क्रम मे अयोध्या से आये श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण के पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा गनेरा मे निकाली गई । जिसमे अक्षत कलश लेने हेतु गनेरा मंडल के गाँव गनेरा से कृष्णकुमार सरपंच, खरगावली लालचंद यादव जनपदउपाध्यक्ष, भटवाडी,नसीराबाद से छोटेलाल , बछवाडा से हर्ष तिवारी आमखेडी चंद्रकांत मीना, कोंडरवडा हरप्रसाद साहू ,पांजरा गोपाल मीना, गोंदलवाडा से नितलेश , मोनू मीना एवं प्रियंक शर्मा उपस्थित हुए ।
हनुमान मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ एवं समापन बस स्टैंड नर्मदा मंदिर पर हुआ। सभी ग्रामवासियो ने गाँव मे कलश पूजन कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।
1 से 15 जनवरी तक कलश के पीले चावल जन-जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ होगा जिसमे 22 जनवरी को अपने गाँव के मंदिर मे ही कार्यक्रम आयोजित करे का आग्रह किया जायेगा।
कार्यक्रम को विहिप तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया तथा संचालन अजय अग्रवाल ने किया।