
रावण 25 फिट कुम्भकर्ण का आकार होगा 20 फिट बैतूल प्रशासन ने दी अनुमति
जिला बैतूल दशहरा की तैयारियां आतिशबाजी नहीं होगी जलेंगे 20 फीट कुंभकरण 25 फीट रावण कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कुंभकरण रावण के पुतलो का छोटा हो गया वही इस बार शासन की गाइडलाइन के अनुसार रावण दहन होगा दशहरे पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल इस बार केवल 25 फीट रावण 20 फीट कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा अभी तक 55 फीट रावण कुंभकरण के पुतले दहन किया जाता था इस बार बदलाव किया गया समिति के सचिव दीपू सलूजा ने बताया रावण दहन के पूर्व राम रावण युद्ध का मंच होगा हर साल की तरह रावण दहन के पहले आकर्षित आतिशबाजी नहीं की जाएगी श्री राम जुलूस निकाल कर मंच पर राम रावण दहन मंचन किया जाए तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा ने बताया आयोजन समिति के सदस्यों के सात एसडीएम सीएमओ और अन्य अधिकारी नए स्टेडियम व्यवस्था देखी श्री कृष्ण पंजाब समिति को कोरोना की गाइडलाइन का पूरा तरह पालन करने के निर्देश दिए स्टेडियम में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रावण दहन किया जाएगा