
कोरोना हाट स्पॉट की ओर पिपरिया,दो और कोरोनो पॉजिटिव बढे,तीन हुई पॉजिटिव मरीज संख्या एक बच्चा भी शामिल
शकील नियाजी,पिपरिया
कोविड 19 ने नगर में पैर पसार लिए है सरदार वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद दो और पॉजिटिव चिन्हित हुए है। नगर में सरदार वार्ड कंटेनमेंट जोन का दायरा अब खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सरदार वार्ड निवासी बैंक का कमीशन एजेंट 25 वर्षीय युवक दो दिन पूर्व कोरोना जांच में पॉजिटिव मिलने से हडक़ंप मचा है। वही रविवार को बीएमओ डॉ. एके अग्रवाल ने इसी परिवार के दो सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की पुष्टि कर दी है। सरदार वार्ड अब हाट स्पॉट की ओर अग्रसर है। डॉ.अग्रवाल के अनुसार पॉजिटिव के युवक के परिवार और बैंक कर्मचारी सहित कुल 11 कोरोना टेस्ट कराए गए थे इसमें 1 साल का बच्चा और 34 साल की महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनो पॉजिटिव मरीजो को इलाज के लिए होशंगाबाद भेजा गया है। अन्य कोरोना जांच प्रक्रिया में है खतरा बढ़ गया है। गौर तलब हो कि पहला पॉजिटिव युवक अनेक स्थानों पर घूमा है बैंको में भी संपर्क किया है अनेक लोग उसके संपर्क में आए है। जो लोग भी सरदार वार्ड के पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए है वे तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंच अपनी जांच करा कर स्वयं और परिवार का जीवन सुरक्षित करने में अपना योगदान दे। गौर तलब हो कि पॉजिटिव युवक के परिवार में ही 13 लोग है उनके साथ वह रहा वही बैंक एवं अन्य स्थानों पर दर्जनों लोगों के संपर्क में भी पॉजिटिव युवक रहा है। बीएमओ ने पॉजिटिव युवक के आस पास के 52 घरों के करीब 350 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करा चुका है।