शिवपुर पुलिस ने अमलाडा कला में जुआफड़ पर दी दबिश, 30 हजार नगदी जब्त 10 पर कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र व एसडीओपी के दिशा निर्देश पर थाना पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर रख कर कार्रवाई कर रही है ।
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने ग्राम अमलाडा कला नदी किनारे दबिश देकर ताश के पत्तो पर हार जीत का दाब लगाते 10 जुआडियो को पकड़ा है ।
शिवपुर थाना पुलिस के अनुसार गौरी शंकर पिता देवकरण भिलाला निवासी टिमरनी, ठाकुर लाल पिता अनोखी लाल कहार टिमरनी, राजू पिता नर्मदा कहार टिमरनी, शरीफ पिता यूसुफ टिमरनी, मुस्ताक पिता वारिश, आकाश पिता गणेश कहार, शबीर पिता गुलाब शाह, रोहित पिता राजू प्रजापति हरदा, सोहेल पिता शहिद मंसूरी, रामशंकर पिता जगदीश पचौरी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।