अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर तीन कॉलेज छात्रा को मारी टक्कर
एक ही हालत गंभीर दो घायल
नर्मदापुरम/ जिले के इटारसी शहर के गर्ल्स कॉलेज रोड पर अवैध रैत भरे ट्रैक्टर ने कॉलेज की तीन छात्राओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ने स्कूटी पर सवार छात्रओं को टक्कर मारी और ट्रैक्टर और स्कूटी पास के गहरे नाले में जा गिरी। इस घटना में तीन छात्रों को चोट आई है उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया है इनमें एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी इटारसी के एमजीएम कॉलेज की छात्राएं हैं। कालेज के एनसीसी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह अपने घर जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार इस ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके ट्रैक्टर ट्राली चालक फरार हो गया है घटना के बाद लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। घटना के बाद मौके पर अवैध रेत माफिया सक्रिय देखे गये। वह छात्राओं को सरकारी अस्पताल देखने पहुंचे। फिलहाल इटारसी पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर ट्राली को ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्राली शहर में फिर से फर्राटे भर रहे हैं। रेत माफिया सक्रिय है पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर में 50 से अधिक अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली फर्राटे से दौड़ रही है। पिछले दिनों नायब तहसीलदार नर्मदापुरम पर अवैध रेत माफियाओ ने हमला किया था जिसकी शिकायत के बाद मेहरा घाट के रेत माफिया के घर पुलिस प्रशासन का बुलडोजर चला था। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन फिर ऐसे रेत माफिया के खिलाफ घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करेगी या फिर रस्म आदयगी कर इन्हें छोटा-मोटा केस बनाकर छोड़ देगी।