डोल ग्यारस के पावन पर्व पर शहर में कान्हा जी ने किया नगर भ्रमण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ आज डोलग्यारस है इस पर्व को सभी सामाजिक बंधु बड़े ही उत्साह से मनाते हैं कृष्ण जन्म के बाद भगवान कृष्ण का घट पूजन किया गया था जिसे हिंदू सामाजिक बंधु बड़े ही सुहाग्र के साथ मानते हैं, शहर के मंगलवार क्षेत्र इतवारा बाजार में पूजन अर्चन कर भगवान श्री कृष्ण को बाल स्वरूप में नगर भ्रमण करवाया गया इसमें श्रद्धालुओं द्वारा उनके दर्शन पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ कमाया गया, देर रात्रि तक नगर भ्रमण के बाद नगर की नदी में विशेष पूजन अर्चन कर विसर्जन किया गया ।