चोरी का मोबाइल एवं नगदी माल सहित आरोपी गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस की कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ उप थाना जीआरपी पिपरिया ने एक शातिर चोर एवं एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
मामले में जानकारी देते हुए प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने बताया की दिनांक 09/11/23 को फरियादी धीरज कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के साथ रेलवे स्टेशन पिपरिया में अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल एवं नगदी 27000/- रुपए लूटे जाने की घटना की सूचना जीआरपी उप थाने में प्राप्त हुई थी उक्त मामले में विवेचना के दौरान टीम गठित कर जीआरपी चौकी पिपरिया प्रभारी पी के श्रीवास्तव, एएसआई सुशील सिंह, प्र.आर. 244 योगेश पचौरी, 266 रवि पुरोहित के द्वारा मामले में प्राप्त सीडीआर के आधार पर आरोपियों की पतारसी की जाकर मामले में लूटा गया मोबाइल ओप्पो कंपनी का कीमती 20000/ रुपए का जब्त किया गया साथ ही आरोपी रत्तूलाल चौधरी पिता बसोरीलाल चौधरी उम्र 60 निवासी श्याम नगर परसवाड़ा गढ़ा जबलपुर को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी भूरा चौधरी पिता अन्नीलाल चौधरी उम्र 30 साल निवासी शिल्पी नगर भेड़ाघाट जबलपुर से उपयोग किया गया चाकू कीमती 50/ रु का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पिपरिया में पेश किया जाकर जेल भेजा गया है, गिरफ्तार किए गए उपरोक्त आरोपी को पकड़ने एवं लूट की घटना को अतिशीघ्र पकड़ने में गठित टीम के द्वारा लगन एवं मेहनत से सराहनीय कार्य किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने टीम द्वारा किए गए उपरोक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।