जेसीएम III स्टीयरिंग कमिटी वायु सेना मुख्यालय परिषद की बैठक, इलाहाबाद में 23 24 मार्च को भाग लेंगे जे सी एम सदस्य चंद्रशेखर पुरी
एयर फोर्स सिविलियन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष टीकम दास ने बताया कि 23 और 24 मार्च को जेसीएम स्टीयरिंग कमिटी वायु सेना मुख्यालय परिषद की बैठक इस बार प्रयागराज में आहूत की गई है जिसमें जेसीएम III के लीडर श्री वीरेन्द्र कुमार सदस्य चंद्रशेखर पूरी के साथ कई अन्य नेता हिस्सा लेंगे जिसमें वायु सेना के कर्मचारियों से संबंधित मामलों को उठाया जाएगा। इसके उपरांत वायु सेना स्थल मनोरी एवं किला फोर्ट में लाल झंडे की यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही रेल यूनियन के पदधिकारियों के साथ सिष्टचर मुलाकात भी करेंगे और केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, नई लेबर कोड, न्यू पेंशन सिस्टम, सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा। कर्मचारी संघ के सचिव सुभाष भगत ने बताया कि विगत 17, 19 और 20 मार्च यूनियन कार्यालय में उपस्थति हो कर स्थानीय सेवानिृत्ति कर्मचारियों से प्राप्त समस्याओं के लेकर प्रधान नियंत्रक डिफेंस लेखा कार्यलय का भी दौरा करेंगे जिससे कर्मचारियों कि समस्या का समाधान किया जाए सके।