विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज से इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
जिला नर्मदापुरम
नर्मदापुरम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक 427 ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 दिसंबर को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बराखड़कला और बिल्थी, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हथवास और सुरेलाकला, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडीवाडा और सिलवानी तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रानी पिपरिया में संकल्प यात्रा रथ पहुंचेगी और यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत पहला कार्यक्रम 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत कुलामडी एवं रायपुर में आयोजित किया जाएगा।