कलेक्टर ने अधिकारियों की समय सीमा के ली बैठक
ब्लॉक के अधिकारियों को दिए निर्देश
सोहागपुर। शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीणा के द्वारा सेमरी सोहागपुर मैं पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति की जानकारी ली गई काम समय पर पूरा, हो योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके निर्देश दिए गए सभी विभागीय के विकासखंडअधिकारियों के साथ बैठक की गई।
कलेक्टर सोनिया मीणा के आने की जानकारी पूर्व से होने के कारण सभी विभागों में साफ सफाई और अन्य तैयारियां दो दिन पहले से की जा रही थी अधिकारी यदि ऐसे ही समय-समय पर विभागीय निरीक्षण करते हैं तब विभागीय कार्य प्रणाली में प्रभाव पड़ता है और इससे आम जनता को फायदा होता है कलेक्टर सोनिया मीणा अपनी पद स्थापना के बाद पहली बार सोहागपुर आई थी सेमरी हरचंद मढ़ई होते हुए सोहागपुर पहुंची थी।
कलेक्टर से हुई अवैध रेट वसूली की शिकायत उपस्थित नागरिकों द्वारा अवैध रूप से रेत कंपनी कर्मचारी द्वारा अवैधरॉयल्टी की वसूली की शिकायत की गई उन्हें बताया गया की संपूर्ण नगर में एक साधारण टोकन देकर रेत रायल्टी की वसूली की जा रही है जो गैरकानूनी है इससे राजस्व की हानि हो रही है इस पर कलेक्टर ने कहा कि वह खनिज अधिकारी को आदेश देंगे मामले की जांच करेंगे और कार्यवाही करेंगे ऐसा नहीं होना चाहिए ।