अंतर्राज्यीय सिगरेट चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, लगभग 9 लाख का मशरुका किया जब्त

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ इटारसी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय सिगरेट चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लगभग 9 लाख का मशरुका जब्त किया गया है ।

 

घटना की जानकारी देते हुए इटारसी थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने बताया की दिनांक 01 08/2024 को इंद्रजीत सिंह राजपाल निवासी इटारसी ने शिकायत दर्ज कराई थी की दिनांक 31/07/2024 एवं 01/08/2024 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों ने विमल स्वीट्स के बाजू में स्थित इनकी सादार ट्रेडर्स नामक दूकान की शटर का कुंडा तोड़कर दुकान में रखी 4 लाख रुपये कीमती सिगरेट व लगभग 4 हजार रुपये के चिल्लर चोरी कर फरार हो गए है उक्त  रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीओ पर अपराध क्र० 505/2024 धारा 331(4), 305(A) BNS का मामला दर्ज कर जिला अधिकारियो को मामले से अवगत कराया गया उक्त मामले को गंभीरता से लिया जाकर जिला अधिकारियो के आदेश पर तुरंत टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई, घटना स्थल के आसपास तथा घटना से जुड़े सभी मार्गो के लगभग 135 सीसीटीवी कैमरे का परिक्षण कर शहर व प्रदेश के संभावित टोल नाका से जानकारी  के साथ राज्य की सीमाओं से लगे हुए सभी राज्यों के पुलिस विभाग से पूर्व में सिगरेट चोरी की वारदात में पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक जानकारी तथा उनकी वर्तमान स्थिति व उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई लगातार सर्चिंग के बाद साथ ही अन्य तकनीकी सहयोग से प्राप्त करने पर मिली जानकारी के बाद घटना से संदेहियों महेंद्र कुमार पिता राम मेघवाल, ब्रजेश उर्फ जैनसाहव पिता भवरलाल गुर्जर, हप्पूराम उर्फ मनीष पिता प्रकाशराम राजपुरोहित, जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पिता हरिशंकर पालीवाल को चिन्हित किया गया था, मामले के खुलासे के लिए लगाई गई टीम को जानकारी मिली कि चारो संदेही राजस्थान के रहने वाले है तथा उनमे से दो मुंबई के ठाने जिला अंतर्गत थाना काशिगांव क्षेत्र में रह रहे है और तीसरा सूरत गुजरात में तथा चौथा वापी जिला बलसाड गुजरात में रहकर चारो कार से जाकर अलग अलग राज्यों में सिगरेट की चोरी करते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा संदेहियों का पीछा करते हुए लगातार 7 दिन मुंबई, पुणे, अंधेरी, मीरा रोड क्षेत्र में सम्बंधित ठाने के स्टाफ के साथ मिलकर लगातार तलाश करने पर 2 संदेही मनीष उर्फ हप्युराम तथा ब्रजेश उर्फ जैनसाहब को थाना सिंहगढ़ क्षेत्र से तथा महेन्द्र को मुंबई के मीरा रोड जिला ठाने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो तीनो ने अपने साथी जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पालीवाल के साथ महेंद्र कुमार मेघवाल की होंडा सिविक कार से दिनांक 31/07/24 4 01/08/24 की दरम्यानी रात्रि में इटारसी आकर मनीष द्वारा पूर्व से देखी गई “सरदार ट्रेडर्स में सिगरेट की चोरी करके ले जाकर मुंबई के अपने फ्लेट में रखना बताया जिसके बाद तीनों आरोपियों से लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये कीमती सिगरेट व महेंद्र की घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, आरोपी महेंद्र का पुलिस रिमांड लेकर चौथे आरोपी जीतेन्द्र पालीवाल की तलाश कर जीतेन्द्र को वापी जिला वलसाड गुजरात से अभिरक्षा में लिया तथा जीतेन्द्र से लगभग 1 लाख रुपये की सिगरेट जप्त करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपीगण के विरुद्ध महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में चोरी, लूट के कई अपराध पंजीबद्ध है  ।

 

उक्त कार्रवाई में इटारसी थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक भाउराव गणेशे, सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक शेख अबरार, आरक्षक आकाश बारस्कर, राहुल उपड़े, गजेन्द्र डडॉर, जितेन्द्र नरवरे, अविनाशी हारोडे, जीतेन्द्र शेशकर, ब्रजलाल नरें, गुलशन एवं सायबर सेल अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवशी की यहम रही ।

 

वहीं सहयोगी भूमिका में उपनिरीक्षक प्रमोद पाटिल, आरक्षक शंकर थाना मीरा रोड, राहुल थाना काशिगांव जिला ठाने महाराष्ट्र, राहुल कोकाटे, प्रशांत चाटे थाना सिंहगढ़ जिला पुणे महाराष्ट्र, सहायक उपनिरीक्षक अल्ला रक्खा, प्रधान आरक्षक शैलेश प्रजापति धाना डूंगरा जिला बलसाड गुजरात, सायबर सेल से आदित्य सिंह रघुवंशी जिला छिंदवाडा, दीपेश पटेल जिला रीवा की रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129