22 सूत्री मांगों को लेकर करणी सेना एवं सर्ववर्ण समाज द्वारा शहर के हृदय स्थल मंगलवारा चोक पर की नारेबाजी कर प्रदेश सरकार का किया पुतला दहन
पिपरिया _ शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक मंगलवारा बाजार में करणी सेना, विप्र एकता मंच, राजपूत संगठन पिपरिया और परशुराम सेना पिपरिया द्वारा संयुक्त होकर मध्यप्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन से पूर्व सभी मंगलवारा चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की साथ ही सरकार से की जाने वाली अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया ।
करणी सेना के जिला महामंत्री विक्रम सिंह बेस ने बताया कि करणी सेना द्वारा सरकार से अपनी 22 सूत्री मांगे जैसे आरक्षण का आधार आर्थिक एससी एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी पर रोक, एसटी एससी एक्ट सामान्य पिछड़ा वर्ग एक्ट बने, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि पर मकान की बाध्यता समाप्त ईडब्ल्यूएस आरक्षण में उम्र सीमा अंकों की छूट, रिक्त पदों को इसी वर्ग में भरा जाने सभी वर्गों को 2 वर्ष की अतिरिक्त छूट, समस्त समाज आयोग में सुधार कर उसे क्रियाशील बनाने, राज्य कर्मचारी आयोग की सिफारिश जिसमें रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष, महापुरुषों के इतिहास में छेड़छाड़ पर रोक, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा, पद्मावत फिल्म के विरोध में प्रकरण वापस, कर्मचारियों की पेंशन लागू, अभ्यार्थियों का कोटा सीमित हो, कर्मचारी को दी जाने वाली पदोन्नति के साथ उन्हें उसके साथ अधिकार सुविधा भी दी जाये, मध्य प्रदेश सरकार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान, किसानों के हित में स्वामीनाथन कमेटी सिफारिशों को लागू, खाद्यान जीएसटी मुक्त, अतिथि शिक्षक रोजगार सहायकों व कोरोना काल में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित नियुक्ति, सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली में सुधार मांगों को लेकर भोपाल में लगातार करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका सरकार द्वारा अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया जिससे नाराज होकर हमारे द्वारा प्रदर्शन किया गया अगर समय पर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम लोग उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे ।
जिसमें राजीव राजपूत, विनोद राजपूत, विक्रम सिंह बैस, आशीष बैस, मनोज सिंह राजपूत, विकास सोलंकी, पवन राजपूत, प्रंशात भदोरिया एवं क्षत्राणी महिला करणी सेना से श्रीमती रेनु राजपूत, रानी राजपूत, ममता राजपूत, लता राजपूत, श्रृद्धा सोलंकी, पूजा राजपूत अंजना राजपूत तथा अन्य सर्व समाज से नंदकिशोर रघुवंशी, प्रशांत पालीवाल, सचिन शर्मा, शुभम गुप्ता सभी सामाजिक बंधु ब्राह्मण संगठन, जैन एवं बनिया समाज उपस्थित हुए ।