प्रतियोगिता के तीसरे मैच में बैतूल ने हरदा को पहली पारी की बढ़त के आधार पर पराजित किया
18 अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि 14/12/23 गुरुवार के दिन खेले गए मैच के दूसरे दिन के खेल में बैतूल टीम नेअपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए आज 6विकेट खो कर 184 रन बनाए।बैतूल टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिखर देशमुख ने 44रन, हेमंत नंदा 40 रन तथा तेजस्वी कालभोर 39 रन का योगदान दिया।हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंशराज ने 3 विकेट तथा ध्रुव चौरे 1 विकेट विकेट का योगदान दिया । इस तरह बैतूल ने यह मैच पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत लिया । मैच मे अंपायर कि भूमिका श्री सुनील कलोसिया एवम प्रदीप पंडाग्रे ने निभाई स्कोरिंग की भूमिका श्री गौतम बोरासी ने निभाई।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बैतूल एवं हरदा के मध्य कल सुबह खेला जाएगा