
संभावना ट्रस्ट की रचना ढींगरा के खिलाफ पत्रकार ने की जान से मारने की शिकायत , आत्महत्या की दी धमकी
भोपाल । प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के कार्यालय सचिव मोहम्मद याकूब खान ने आज जिला न्यायलय परिसर एमपी नगर में संभावना ट्रस्ट की रचना ढींगरा द्वारा जान से मारने और पुलिस के आला अधिकारियो से रसूख के बल पर जिला बदर कराने की धमकी दी ।
मोहम्मद याकूब खान ने आज उप पुलिस महानिरीक्षक , संभाग आयुक्त सहित कलेक्टर भोपाल को लिखित शिकायत कर रचना ढींगरा से खतरे की बात की , साथ ही रचना ढींगरा की प्रताड़नाऔ से तंग आकर खुदकुशी करने की धमकी दी ।
मालूम हो कि रचना ढींगरा द्वारा पूर्व कलेक्टर से रसूख के बल पर मोहम्मद याकूब खान पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था एवं जैल भी भिजवाया भी था ।
मोहम्मद याकूब खान ने वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया है कि रचना ढींगरा के भय और आतंक से बचाया जाए ।